पणजी| एफसी गोवा ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपनी 30 सदस्यीय टीम की गुरुवार को घोषणा कर दी। इस टीम में 14 खिलाड़ी गोवा से हैं। इस साल आईएसएल का आयोजन गोवा में होना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एफसी गोवा ने अपनी टीम में इस साल छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है।
मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने इस टीम को लेकर खुशी जाहिर की है। फेरांडो ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहे हैं।
गोलकीपर:
मोहम्मद नवाज, नवीन कुमार, शुभम धास, डायलन डिसिल्वा
डिफेंडर:
सेन्सन परेरा, सेरिटोन फर्नांडीस, लिएंडर डी कांहा, इवान गोंजालेज (स्पेन), मोहम्मद अली, जेम्स डोनाची (ऑस्ट्रेलिया), सराइनो फर्नांडीस, ऐबांधा दोहलिंग, सेवियर गामा
मिडफील्डर:
लेनी रोड्रिग्स, नेस्टर डायस, एडू बेदिया (स्पेन), प्रिंसटन रेबेलो, अल्बटरे नोगुएरा (स्पेन), ब्रैंडन फर्नांडिस, फ्रांग्की बुआम, रेडीम त्लांग, मकिंक विंकल चोथे, अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज, जॉर्ज ऑर्टिज (स्पेन), फ्लान गोम्स, सीमेन
फॉरवर्ड :
इगोर एंगुलो (स्पेन), एरेन डी सिल्वा, देवेंद्र मंगरगांवकर, इशान पंडिता
--आईएएनएस
बचपन से ही बाउंसर खेलने का अभ्यास करता रहा हूं : गिल
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
Daily Horoscope