बर्मिंघम। भारत के दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ यहां के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (ईसीबी) पर खेले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दोषी पाए जाने के कारण जुर्माने के तौर पर ईशांत की मैच फीस का 15 प्रतिशत हिस्सा काट लिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही उनके खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ा जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय गेंदबाज ने मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.7 का उल्लंघन किया जो एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर गेंदबाज द्वारा उसे उत्तेजित करने वाली भाषा, इशारों का उपयोग करने से जुड़ा हुआ है।
अश्विन की वापसी, भारत ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला
बुमराह संभवत: सभी प्रारूपों में नंबर एक गेंदबाज हैं: क्रिस वोक्स
एशियाई खेलों में 100 पदकों की तलाश में उतरेगा भारत !
Daily Horoscope