• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इन 3 गेंदबाजों के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं ईशान पोरेल

कोलकाता। भारत को अंडर-19 विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज ईशान पोरेल का कहना है कि वे अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर काम करेंगे। पोरेल ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में दो विकेट लिए थे। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।

कोलकाता लौटने के बाद पोरेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब मेरा लक्ष्य अपनी चोट से उबरते हुए देश की सीनियर टीम के गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार के नक्शे कदम पर चलना है। इन सभी के पास गेंदबाजी में काफी विविधता है और मेरी भी कोशिश अब अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की है। इस उभरते हुए तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय टीम में जाना और 2019 में होने वाला विश्व खेलना आसान बात नहीं है।

पोरेल के कोच बिबहास दास ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके स्टूडेंट को अब सीनियर टीम में जाने पर ध्यान देना चाहिए। पोरेल ने इस पर कहा कि मैं अभी सीनियर टीम में जाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी के लिए मुझे अपनी तेजी पर काम करना है और लाइन तथा लैंथ को बनाए रखते हुए बल्लेबाज के करीब जाना है।

उन्होंने कहा कि अब हर कोई मुझे सीनियर टीम में खेलते हुए देखना चाहता है, लेकिन मेरे पास रिमोट कंट्रोल नहीं है। वहां जाना कदम दर कदम का मसला है। मुझे रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली और फिर इंडिया-ए के लिए अच्छा करना होगा। यहां के नेताजी सुभाष चंद्रबोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर पोरेल के समर्थन में काफी भीड़ थी और लोग-बाग भारतीय झंडा लेकर उनका नाम पुकार रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ishan Porel wants to follow Mohammed Shami, Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ishan porel, mohammed shami, jasprit bumrah, bhuvneshwar kumar, under-19 world cup, india vs austrlia, rahul dravid, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved