• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

इरफान ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन रहेगा सबसे अहम

2004 के भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे में इरफान स्विंग गेंदबाजी में सबसे आगे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे वनडे मैचों में भुवनेश्वर और बुमराह के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। इसके अलावा, उन्होंने शमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सीम पोजीशन विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार है। उन्होंने उमेश यादव की भी तारीफ की। इरफान ने कहा, मैं भुवनेश्वर और बुमराह के वनडे मैचों के प्रदर्शन से सच में खुश हूं।

शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो नई और पुरानी दोनों गेदों से गेंदबाजी कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सीम पोजीशन सबसे शानदार है, इससे बेहतर मैंने आजतक किसी की नहीं देखी। भारत-पाकिस्तान के बीच के मैचों में अधिकतर भारत का पलड़ा भारी रहा है। इस पर इरफान ने कहा, इस तरह की बढ़त थोड़ा ही मायने रखती है, जो बात मायने रखती है वह है मैदान पर आपका प्रदर्शन।

इरफान ने कहा, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम काफी बेहतर थी और इस बार भी यही स्थिति है। हमारी टीम पूरी है, जो पाकिस्तान से कहीं बेहतर है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ शामिल किया गया है। पिछली बार भारत और पाकिस्तान का सामना 2015 आईसीसी विश्व कप में हुआ था।

इसके अलावा, पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं। इन दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का सामना आठ जून को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को शामिल किया गया है। इन दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

(IANS)

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया की कमान कोहली के पास, जानें हर टीम

यह भी पढ़े

Web Title-Irfan Pathan is hopeful for good performance of team india in champions trophy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: irfan pathan, team india, champions trophy, champions trophy 2017, mohammed shami, umesh yadav, bhuneshwar kumar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved