नागपुर। वसीम जाफर (नाबाद 113) और कप्तान फैज फजल (89) की बेहतरीन पारियों के दम पर विदर्भ ने ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को शेष भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। रणजी विजेता विदर्भ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिन का खेल खत्म होने तक जाफर के साथ गणेश सतीश 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और फजल तथा संजय रामास्वामी (53) ने उसे मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। इस साझेदारी को जयंत यादव ने तोड़ा। जयंत ने रामास्वामी को रविकुमार समर्थ के हाथों कैच करा शेष भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद जाफर ने विकेट पर कदम रखा और शेष भारत की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। फजल और जाफर की जोड़ी बिना किसी परेशानी के रन बनाए जा रही थी, लेकिन अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फजल को शतक पूरा करने से रोक दिया।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope