नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, " भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने भारत में मानसून के मौसम को देखते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की शनिवार को घोषणा की।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड ने आगे कहा, " यह फैसला शनिवार को आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लिया गया, जहां सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।"
बीसीसीआई साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 वल्र्ड कप को लेकर बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी बात करेगा।
बयान में आगे कहा है, " बीसीसीआई की एसजीएम ने पदाधिकारियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर उचित फैसला लेने के लिए आईसीसी से समय बढ़ाने का अनुरोध किया है।"
--आईएएनएस
वार्षिक स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट : टीम ग्रीन बनी चैंपियन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली आरसीबी की टीम में शामिल हुए
Daily Horoscope