नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने आगामी 2020 सीजन के लिए अपना नया लोगो जारी किया है, जिसमें मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 को भी दिखाया गया है। आईपीएल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में यह लोगो जारी करते हुए हैशटैग के साथ लिखा "ड्रीम11 आईपीएल" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लोगो जारी किया
फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, "अब गार्ड ले रहै हैं, ड्रीम11 आईपीएल"
ड्रीम 11 को मंगलवार को इस सीजन का आईपीएल-2020 का मुख्य प्रायोजक चुना गया।
सूत्रों की मानें तो ड्रीम11 आईपीएल के साथ तीन साल का करार चाहती थी। ड्रीम 11 ने इस साल के लिए 222 करोड़ और अगले दो साल के लिए 240 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का प्रस्ताव रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने कहा था कि एक बार जब कोविड-19 महामारी खत्म हो जाएगी तो उसे अगले साल अच्छी खासी रकम मिलेगी इसलिए वो भविष्य को लेकर किसी तरह का वादा नहीं कर सकती। बोर्ड ने कहा है कि अगर वीवो दोबारा अपने कदम वापस लेती है तो ड्रीम 11 प्राथमिकता होगी।
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर विवाद के बाद वीवो और बीसीसीआई ने इस साल लीग के साथ करार को निलंबित करने का फैसला किया था।
--आईएएनएस
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope