मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के क्वालीफायर और एलिमिनेटर राउंड के मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी गई है। लीग का पहला क्वालीफायर मुंबई में और दूसरा क्वालीफायर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जबकि इकलौता एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
पहला क्वालीफायर मैच 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दिन एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दूसरा क्वालीफायर मैच 19 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा।
अब एटीके मोहन बागान के लिए खेलेंगे लिस्टन कोलाको
टेनिस : मोंटे कार्लो क्वालीफायर में त्रावागलिया के सामने चुनौती पेश करेंगे नागल
डीविलियर्स किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं : कोहली
Daily Horoscope