• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल-11 : बेंगलोर ने कोलकाता के सामने 176 का लक्ष्य रखा

IPL Live Score, RCB vs KKR: Kolkata Win Toss, Opt To Field vs Bangalore - Cricket News in Hindi

बेंगलुरू। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 68) के शानदार अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 29वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। विराट ने 44 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। एक वक्त बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही बेंगलोर लड़खड़ा गई थी लेकिन कोहली ने धैर्य रखते हुए दो अहम साझेदारियां कीं। कोहली ने पहले मनदीप के साथ 65 रन जोड़े और इसके बाद उन्होंने कोलिन डी ग्रैंडहोम के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की। केकेआर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे। रसेल ने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 1 विकेट झटका।

आरसीबी की बेहतरीन शुरुआत...

बेंगलोर की ओर से पारी का आगाज करने आए ब्रैंडन मैक्कलम और क्विंटन डी कॉक​ ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने 67 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, 9वें ओवर में यह साझेदारी टूट गई और डी कॉक​ कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 29 रन की अपनी पारी में 3 चौके और1 छक्के लगाया। डी कॉक ने बड़ा शॉट मारने की फिराक में शुभमान गिल को कैच थमा दिया। इसके बाद मैक्कलम भी पवेलियन लौट गए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्कलम ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।मैक्कलम को आंद्रे रसेल ने अपना शिकार बनाया।

बेंगलोर को तीसरा झटका मनन वोहरा के रूप में लगा। रसेल को रसेल ने अपना दूसरा शिकार बनाया। वह रसेल की अंदर आती गेंद को भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। मनदीप सिंह ने कुछ अच्छे शॉस लगाए मगर वह अपनी लय को बरकरार नहीं रखे सके। मनदीप को रसेल ने 18वे ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। वह छक्का मारने के चक्कर में शिवम मावी के हाथों लपके गए।

बैंगलोर ने डिविलियर्स की गैर मौजूदगी में टीम टीम में टिम साउथी को शामिल किया है। इसके अलावा, टीम में दो और बदलाव हुए हैं। पवन नेगी के स्थान पर मनन वोहरा और वाशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में जगह मिली है। डिविलियर्स बीमार हैं जिसकी वजह से वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

बेंगलोर अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी। इससे पहले दोनों टीमों की के बीच हुए मैच में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 4 विकेटों से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वह दो मैच जीत कर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने सात मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और वह चौथे स्थान पर है।

टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभम गिल, आंद्रे रसैल, शिवम मावी, पियूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मुरुगन अश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL Live Score, RCB vs KKR: Kolkata Win Toss, Opt To Field vs Bangalore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl live score, rcb vs kkr, kolkata toss, field, bangalore, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved