बेंगलुरू| चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से मिले 206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले ......
अब्राहम डिविलयर्स (68) व
क्विंटन डी कॉक (53) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलोर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक समय डिविलियर्स और
डी कॉक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि स्कोर 220 के पार
जाएगा। लेकिन, इन दोनों के आउट होते ही टीम की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई और
मेजबान 20 ओवरों में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सके।
चेन्नई ने टॉस
जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। विराट कोहली (18) के रूप में बेंगलोर ने अपना
पहला विकेट खोया। इसके बाद डिविलियर्स अपने रंग में दिखे और चेन्नई के
गेंदबाजों की गेंद सीमारेखा के पार लगातार जाने लगी। इसमें क्विंटन डी कॉक
ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 53 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी
कर मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रख दी।
डी कॉक, ब्रावो की
धीमी गेंद के जाल में फंस कर उन्हें ही कैच दे बैठे। 138 के कुल स्कोर पर
मेजबान टीम ने डी कॉक के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया। उन्होंने 37
गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।
चार रन बाद ताहिर की
गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में डिविलियर्स, सैम बिलिंग्स
के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने महज 30 गेंदें खेलीं और आठ छक्कों के
अलावा दो चौके लगाए। अगली गेंद पर ताहिर ने कोरी एंडरसन (2) को स्लिप में
हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया।
मनदीप सिंह ने अंत में 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।चेन्नई के ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और ताहिर ने दो-दो सफलताएं मिलीं।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope