• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL : चहल के तूफान में उड़ा हैदराबद, राजस्थान 72 रन से जीता

IPL: Hyderabad blown in Chahals storm, Rajasthan won by 72 runs - Cricket News in Hindi

हैदराबाद। अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 72 रन से पीट दिया।

राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 रन पर चार विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

बल्ले का साथ धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। संयमित होकर बिल्कुल सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बाकी के गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बाद में जब चहल और अश्विन आए तो उन्होंने अपनी फिरकी से राजस्थान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

हैदराबाद की टीम अपने दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 27, आदिल रशीद ने 18, हैरी ब्रूक ने 13 रन बनाये जबकि अब्दुल समद ने नाबाद 32 और उमरान मालिक ने नाबाद 19 रन बनाकर हैदराबाद को सौ के पार पहुंचाया।

हैदराबाद की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।

बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बने। जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला।

बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को जबरदस्त शुरूआत दी और ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवर में 85 रन ठोक डाले। बटलर के आउट होने के बाद जायसवाल और सैमसन ने गति को बनाये रखा हालांकि अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने कुछ वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लेकिन 200 से ऊपर का स्कोर हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL: Hyderabad blown in Chahals storm, Rajasthan won by 72 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hyderabad, sunrisers hyderabad, rajasthan royals, ipl, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved