• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर पहला मुकाबला जीता

IPL: Chennai Super Kings gave Gujarat Titans a target of 179 runs - Cricket News in Hindi

अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है। आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 20वें ओवर में चार गेंदों के शेष रहते लक्ष्य को पार कर मुकाबला जीत लिया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है।
टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने विजयी शॉट जमाया।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यहां सिक्का गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।इससे पहले गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, "यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि सीजन की शुरआत धोनी के साथ खेलते हुए करना एक अच्छी बात है। पूरा देश उनसे कुछ न कुछ सीखता है। इम्पैक्ट प्लेयर में हम जो भी करेंगे वह आशु पा पर डिपेंड करेगा।"

गिल-सुदर्शन के बीच 53 रनों की साझेदारी
ओपनर शुभमन गिल और इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन ने 35 बॉल पर 53 रन की साझेदारी की। यहां सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले में गुजरात की धमाकेदार शुरुआत
179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 37 रन की पार्टनरशिप की, साहा 25 रन बनाकर राजवर्धन हंगरगेकर का शिकार हुए। गिल ने साई सुदरशन के साथ पारी आगे बढ़ाई और पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक ले गए।

आखिर ओवर में राशिद खान और तेवतिया ने मारे शॉट

आखिरी दो ओवर में मैच रोमांचक स्थिति में आ गया था। आखिरी गेंदों में राशिद खान व राहुल तेवतिया ने चौके छक्के लगाकर बॉल व रनों का अंतर कम किया। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तेवतिया ने विजयी शॉट लगाया।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर

गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल,अल्जारी जोसेफ, यश दयाल
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL: Chennai Super Kings gave Gujarat Titans a target of 179 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2023, ahmedabad, gujarat titans, chennai super kings, ipl, narendra modi stadium, gujarat captain, hardik pandya, chennai captain, mahendra singh dhoni, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved