नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में प्लेऑफ की रेस जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अब अपने बाकी दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स जीतने में सफल नहीं हुई तो उसका टूर्नामेंट से जाना लगभग तय है। दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उसके सामने टॉप-4 में जगह बनाने की चुनौती बढ़ गई है।
आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी। इस सीजन में 12 मैच में 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। जीटी के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स ने 12 मैच में 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब एक और स्थान के लिए तीन टीमें अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम लाइन में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम बाकी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ की रेस क्वालिफाई कर लेगी।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे छह मैच में जीत और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में वह 5वें स्थान पर है। दिल्ली अगर अपने दोनों मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसके पास 17 अंक हो जाएंगे। प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीत के साथ उसके पास 14 अंक है। अभी मुंबई इंडियंस को दो मैच खेलने हैं अगर दोनों मैच मुंबई जीतती है तो वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ के सपने को तोड़ सकती है।
प्लेऑफ की रेस में भाग्य के भरोसे बैठी लखनऊ सुपरजायंट्स को अभी टूर्नामेंट में तीन और मैच खेलने हैं। अगर लखनऊ अपने तीनों मैच जीत लेती है तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे। लेकिन, टूर्नामेंट में जिस तरह का फॉर्म लखनऊ सुपरजायंट्स का रहा है, उसे देखते हुए यह काम थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का मानना कि अगर डीसी अपने बचे हुए लीग मैच जीत लेती है तो वे अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।
--आईएएनएस
Your Guide to Finding the Best Online Casino or Bookmaker in 2025
Why 1Win is a Leading Choice for Indian Punters
25 जून: जब किदांबी श्रीकांत ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में जीता खिताब
Daily Horoscope