• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल 2023: हैदराबाद को अपनी बल्लेबाजी को सुधारना होगा: अनिल कुंबले

IPL 2023: Hyderabad need to improve their batting: Anil Kumble - Cricket News in Hindi

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स 20 ओवर में 121/8 रन ही बना पाए। सुपर जायंट्स के स्पिनरों ने हैदराबाद पर ब्रेक लगाते हुए उसके आठ में से छह विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट निकाले।

कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 35 रन बनाये जबकि क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। क्रुणाल को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया और वह आदिल रशीद के इस्तेमाल से भी प्रभावित नजर नहीं आये।

कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, "यह अच्छी शुरूआत नहीं है। मैंने उन्हें अपने टॉप 4 में रखा है। वह एक अच्छी टीम है और उसके पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है। लेकिन वे चल नहीं पाए हैं। दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर भी वे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।"

उन्होंने कहा,"राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए वे रशीद को जोस बटलर के खिलाफ जल्दी नहीं ला पाए जबकि वह अपनी पारी की शुरूआत में लेग स्पिनर को खेलना पसंद नहीं करते हैं। यहां भी रशीद को पहले छह ओवर तक रोके रखा गया था। जब आपके पास बोर्ड पर केवल 121 रन हैं तो मुख्य स्पिनर का इस्तेमाल कीजिये। उन्हें कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है लेकिन सबसे पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाना होगा।"(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2023: Hyderabad need to improve their batting: Anil Kumble
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2023, hyderabad, anil kumble, lucknow, lucknow super giants, sunrisers hyderabad, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved