चेन्नई। आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर
किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में चेपॉक स्टेडियम में खेला
गया। इस मैच में चेन्नई की टीम को 176 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद
चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 172 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो
सकी और उसे 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच में चेन्नई के
कप्तान धोनी ने जरूर 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को
जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।
इससे पहले इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने एक बार फिर से बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
करते। उनकी टीम में भी दो बदलाव है। हालांकि हर बार की तरह वह फिर भूल गए
हैं कि कौन से बदलाव हैं क्योंकि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण वह कं़फ्यूजन
में रहते हैं। हालांकि फिलहाल यह साफ हो गया है कि चोट के कारण ट्रेंट
बोल्ट नहीं खेल रहे हैं।
दौनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल
गौरव पुरी की धमाकेदार 94 रनों की पारी ने मेवरिक्स को दिलाई जीत
Daily Horoscope