• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL 2022 : मुंबई की लगातार छठी हार, लखनऊ ने 18 रनों से दी मात

IPL 2022: Rahul century in 100th IPL match leads Lucknow 18-run win over Mumbai - Cricket News in Hindi

मुंबई। आवेश खान (3/30) की घातक गेंदबाजी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 18 रनों से मात दी। इसी के साथ मुंबई की यह सीजन में लगातार छठी हार है। लखनऊ के 199 रनों के जवाब में मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सका। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (37) और देवाल्ड ब्रेविस (31) सबसे ज्यादा रन बनाए। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 6.2 ओवरों में उन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खोकर 57 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), देवाल्ड ब्रेविस (31) और ईशान किशन (13) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।
15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर वर्मा (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और सूर्यकुमार के बीच 48 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। मुंबई को 121 पर चौथा झटका लगा, जब जीतने के लिए 79 रन चाहिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार (37) भी बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस बीच, 17वें ओवर में पोलार्ड ने चमीरा की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकार मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा।
18वें ओवर में आवेश ने फैबियन एलेन (8) को चमीरा के हाथों कैच आउट करा दिया। अब आखिरी के दो ओवरों में मुंबई का जीतने के लिए 43 रन चाहिए थे। पोलार्ड और उनादकट ने 19वें ओवर में होल्डर की गेंद पर 17 रन बटोर लिए। अब मुंबई को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 26 रन बनाने थे। चमीरा की गेंदों पर उनादकट (14) और एम अश्विन (6) रन आउट हो गए। इसके बाद पोलार्ड (25) रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी, जिससे लखनऊ ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। इस दौरान, क्विंटन डी कॉक (24) एलेन के शिकार बने। इसके बाद, कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया।
इस बीच, 14वें ओवर में एम अश्विन की गेंद पर पांडे छह चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। 14 ओवरों के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे।
हालांकि 16.1 ओवर में उनादकट की गेंद पर स्टोइनिस (10) कप्तान रोहित को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 155 रनों पर तीसरा झटका लगा। 19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बनाए और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया।
20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने दीपक हुड्डा (15) आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। कप्तान राहुल 60 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने दो विकेट झटके। वहीं, फैबियन एलेन और एम अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2022: Rahul century in 100th IPL match leads Lucknow 18-run win over Mumbai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2022, kl rahul century, lucknow 18-run win over mumbai, kl rahul, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved