• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची

IPL 2022 - Rajasthan Royals reach final after defeating RCB by 7 wickets - Cricket News in Hindi

अहमदाबाद । जोश बटलर (60 गेंदों पर 106 रन नाबाद) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के क्वालीफायर-2 मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। वहीं, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। बटलर का आईपीएल सीजन में यह चौथा शतक था। शानदार बल्लेबाजी के लिए बटलर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ राजस्थान फाइनल में पहुंच गई है और अब वह गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी, जिनका मुकाबला रविवार को (29 मई) होगा। आरसीबी द्वारा दिए गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर ने की। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, पावरप्ले के दौरान टीम को छठे ओवर में पहला झटका जायसवाल के रूप में मिला। जायसवाल ने 13 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए। गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बल्लेबाज को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। उनके बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और बटलर के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

पावरप्ले के दौरान राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। उसके बाद बटलर ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एक तरफ संजू अपने बल्ले से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे, वहीं दूसरी ओर बटलर भी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ आक्रामण करने में लगे हुए थे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी पूरी कर ली थी। लेकिन संजू वापस पवेलियन चले गए। उन्होंने 21 गेदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया। उन्हें गेंदबाज हसरंगा ने आउट किया। उनके बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए। हालांकि, पडिक्कल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 9 रन बनाकर गेंदबाज हेजलवुड के ओवर में आउट हुए। उनके बाद हेटमायर क्रीज पर आए।

दूसरे विकेट से पहले बटलर ने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। अब पडिक्कल के साथ उनके तीसरे विकेट की साझेदारी हुई। टीम को अब 18 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी और बटलर ने 59 गेंदों पर अपना आईपीएल सीजन का चौथा शतक पूरा किया। राजस्थान ने 11 गेंदें शेष रहते हुए मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

बटलर ने 60 गेंदों पर छह छक्के और दस चौके की मदद से 106 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। इनिंग की शुरुआत में बल्ला लेकर क्रीज पर उतरे बटलर ने मैच को अंत में छक्के के साथ समाप्त किया। टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 161 रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स अब फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2022 - Rajasthan Royals reach final after defeating RCB by 7 wickets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2022, rajasthan royals, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved