• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने एलएसजी को 62 रनों से हराया

IPL 2022 - Gujarat Titans beat LSG by 62 runs - Cricket News in Hindi

पुणे । लेग स्पिनर राशिद खान ने 4/24 और रविश्रीनिवासन साई किशोर (2/7) और यश दयाल (2/24) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 13.5 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। इसी जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रही। शुभमन गिल (नाबाद 63) ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवरों में 144/4 तक पहुंचाने में मदद के बाद राशिद खान और गुजरात के दूसरे गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

राशिद खान ने आईपीएल 2022 में अपना पहली बार चार विकेट अपने नाम किये, उन्होंने 3.5 ओवर में दीपक हुड्डा (27), कुणाल पांड्या (5), आयुष बडोनी (8) और जेसन होल्डर (1) के विकेट लिए।

वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने लखनऊ के कप्तान और उनके भारतीय साथी केएल राहुल (8) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जबकि यश दयाल ने क्विंटन डी कॉक (11) और करण शर्मा (4) को आउट किया।

मार्कस स्टोइनिस भी कमाल ना कर सके और 2 रन बनाकर रन आउट हो गये।

आवेश खान ने राशिद खान की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए और फिर राशिद खान ने ही अपना शिकार बना लिया।

इस प्रकार लखनऊ आईपीएल 2022 के अपने सबसे कम स्कोर पर ही ढेर हो गया और गुजरात टाइटंस के योग्य विजेताओं के रूप में इस आयोजन का पहला सौ से नीचे का स्कोर बना।

इससे पहले, गिल ने एक अकेली लड़ाई लड़ी, क्योंकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद गुजरात के शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा कमाल ना कर सके।

संक्षिप्त स्कोर: गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 144/4 (शुभमन गिल 63 नाबाद, डेविड मिलर 26, राहुल तेवतिया 22 नाबाद, अवेश खान 2/26) खान 4/24, रविश्रीनिवासन साई किशोर 2/7 ने जीत में अपना योगदान दिया।)

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2022 - Gujarat Titans beat LSG by 62 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2022, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved