नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। आईपीएल में अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। पोस्ट के अनुसार, "आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा राशि 53.20 करोड़ रुपये है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 35.90 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिए एक समान 10.75 करोड़ रुपए हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार स्टीव स्मिथ की जगह संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये और दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12.90 करोड़ रुपये है। मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये हैं।
कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल 2020 सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था।
- -आईएएनएस
चौथे टेस्ट की पिच बेहतर, मैच लंबा चलने की उम्मीद
बैडमिंटन : श्रीकांत स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
3 छक्के जड़ने के बाद 6 छक्के लगाने का विचार आया : पोलार्ड
Daily Horoscope