दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण का आगाज 29 मार्च को मुम्बई के आइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए खिताब बचाने के अपने अभियान का आगाज करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा शुरुआत की तारीख 29 मार्च तय कर दी गई है। अधिकारी ने कहा "मुझे बताया गया है कि आईपीएल के 2020 संस्करण का आगाज 29 मार्च को मुम्बई में होगा।"
इसका मतलब यह होगा कि शुरुआत में मैच खेलने वाली कुछ टीमों को आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इसका कारण यह है कि उस समय आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही होगी और इसी तरह इंग्लैंड एवं श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होंगी, जिसका समापन 31 मार्च को होगा।
आईएएनएस से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी के सीनियर अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल एक बार फिर पुराने फारमेट के आधार पर डबल हैडर का आयोजन करेगा और यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से शुरू होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस सीजन में अधिक से अधिक डबल हेडर कराने के पक्ष में है क्योंकि उसका मानना है कि उससे दर्शकों को अच्छा व्यूइंग टाइम मिल सकेगा।
(आईएएनएस)
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर
आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
एक कम्पलीट बैटसमैन-विकेटकीपर पैकेज बनकर उभरे पंत
Daily Horoscope