चेन्नई| पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब किंग्स तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद को इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है और वह सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेड टू हेड की बात करें तो पिछले 16 मुकाबलों में से 11 मुकाबले जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स के ऊपर हावी रहे हैं। लेकिन 2018 से लगातार, हर साल यह दोनों टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है।
पिछली बार जब यह दोनों टीमें दुबई के मैदान पर टकराई थीं, तब मिडिल ऑर्डर के ढह जाने की वजह से हैदराबाद 126 रनों का लक्ष्य पार करने में असफल रही थी।
पंजाब ने इस मैच के लिए झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ को बाहर करके फेबियन ऐलन और मोइसिस हेनरिक्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऐलन और हेनरिक्स आईपीएल में पंजाब के लिए पदार्पण कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदाबाद के लिए केदार जाधव डेब्यू कर रहे हैं। उनके अलावा केन विलियम्सन और सिद्धार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। टीम ने मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान और अब्दुल समद को बाहर रखा है।
टीमें :
पंजाब किंग्स : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, शाहरूख खान, फेबियन ऐलन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, विजय शंकर, केदार जाधव, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।
--आईएएनएस
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
भारत-जिम्बाब्वे सीरीज दीपक चाहर के लिए कड़ी परीक्षा : मांजरेकर
Daily Horoscope