हैदराबाद| आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के 13वें सीजन के लिए अपने नए प्रायोजकों की घोषणा की है। 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड टाइटल स्पांसर है। जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड ने इस साल जनवरी में हैदराबाद के साथ करार किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस करार के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के आगे जेके लक्ष्मी सिमेंट का लोगो होगा। इसके अलाव राल्को टायर्स, वॉलवोलीन भी टीम का अन्य मुख्य प्रायोजक है। टीम की जर्सी पर राल्को का लोगो पीछे की ओर जबकि वॉलवोलीन का लोगो दाहिने सीने के ऊपर होगा।
इसके अलावा जियो, टीसीएल, ड्रीम11, जय राज स्टील, नेरोलैक और कॉलगेट आईपीएल 13 के लिए अन्य पार्टनर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ ही टायका, फैनकोड, आईबी क्रिकेट और डबल हॉर्स को भी अपना पार्टनर बनाया है।
- -आईएएनएस
बचपन से ही बाउंसर खेलने का अभ्यास करता रहा हूं : गिल
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
Daily Horoscope