दुबई। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57, रॉबिन उथप्पा ने 41 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए। बेंगलोर के लिए क्रिस मॉरिस को चार और युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले। बता दे कि राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजसें बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलोर अंकतालिका में तीसरे और राजस्थान सातवें नंबर पर हैं। बेंगलोर ने अब तक आठ मैचों में पांच जीते हैं जबकि राजस्थान तीन ही जीते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बेंगलोर ने गुरकीरत सिंह मान और शाहबाज अहमद को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शाहबाज अहमद अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं।
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
- -आईएएनएस
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope