दुबई| मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबादा से पर्पल कैप हथिया ली है। बुमराह ने गुरुवार रात को खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट ले कर पर्पल कैप अपने नाम की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुमराह के नाम अब 14 मैचों में 27 विकेट हो गए हैं। रबादा उनसे दो विकेट पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 15 मैचों में 25 विकेट हैं। बुमराह की टीम के ट्रेंट बाउल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान किंग्स इलेवन के.एल. राहुल 14 मैचों में 670 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं और इसी कारण औरेंज कैप अपने पास ही रखे हुए हैं। राहुल हालांकि इस स्कोर से आगे नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।
दिल्ली के शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 15 मैचों में 525 रन हो गए हैं।
--आईएएनएस
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope