दुबई| मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 51वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली का लक्ष्य इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना होगा। दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं। मुंबई को मात दे उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह भी लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी। मुंबई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड का आईपीएल में यह 200वां मैच है।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक दूसरे के खिलाफ 25 मैच खेले हैं, जिसमें से दिल्ली ने 12 और मुंबई ने 13 मैच जीते हैं।
--आईएएनएस
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope