• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL 12 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने KKR को 7 विकेट से हराया, अंकतालिका में फिर टॉप

IPL 12: CSK vs. KKR, Kolkata innings innings, 3 wickets for 13 runs - Cricket News in Hindi

चेन्नई। आईपीएल के 12वें संस्करण में मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर फिर से पॉइंट्स टेली में नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया है। केकेआर के 109 रनों के जवाब में चेन्नई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की। प्लेसिस 43 रन पर नाबाद रहे चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस 43 और जाधव 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन 17 रन बनाकर नरेन की गेंद पर चावला को कैच देकर आउट हुए। रैना ने 14 और रायुडू ने 21 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 9 विकेट पर 108 रन बनाए हैं। रसल 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोलकाता एक समय 47 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन तभी क्रीज पर उतरे आंद्रे रसल ने अपने तेवर के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए टीम को 108 रनों तक पहुंचा दिया।
स्वभाव के विपरीत खेलकर सामान्य स्कोर तक पहुंचाया
रसल ने 44 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपने खेल के विपरीत जाकर केकेआर को सामान्य स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। रसल के अलावा कप्तान कार्तिक ने 19 और उथप्पा ने 11 रन बनाए। चेन्नई की ओर से चाहर ने तीन, हरभजन, ताहिर ने 2-2 और जडेजा को एक विकेट मिला।
केकेआर के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके
केकेआर के सात बल्लेबाज दहाई की संख्या भी नहीं छू सके। लिन 0, नरेन 6, राणा 0, गिल 9, चावल 8, कुलदीप 0, और कृष्णा शून्य पर आउट हुए। चार बल्लेबाज खात भी नहीं खोल सके। चेन्नई और कोलकाता दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मैचों में जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 12: CSK vs. KKR, Kolkata innings innings, 3 wickets for 13 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 12 csk kkr, kolkata knight riders chennai superkings ma chidambaram stadium chepauk stadium chenai ipl indian premier league आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स केकेआर कोलकाता नाइटराइडर्स, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved