• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

IPL-12 : आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई। मुंबई इंडियंस की टीम आज सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

बेंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है। मुंबई इस समय सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि सात मैचों में एक जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।

पंजाब के खिलाफ मैच में बेंगलोर के बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना मुंबई इंडियंस के लिए खतरे की घंटी है, खासकर विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स का। डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रन पांच चौके और दो छक्के जड़े थे और वे मैन ऑफ द मैच रहे थे। पंजाब से मिले 174 रन के लक्ष्य को दो विकेट ही खोकर हासिल करने के बाद बेंगलोर के बल्लेबाज आत्मविश्वास से लबरेज हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सात मैचों में 11 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

इसके अलावा डेल स्टेन के टीम से जुडऩे से बेंगलोर की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। दूसरी तरफ, मुंबई के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा ऑउट ऑफ फॉर्म में हैं। हालांकि क्विंटन डी कॉक का अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक भी लगाया है। वे सात मैचों में अब तक 238 रन बना चुके हैं। मध्यक्रम में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या भी अच्छा कर रहे हैं। गेंदबाजों में क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह सात मैचों में अब तक आठ विकेट हासिल कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL-12 : Mumbai Indians will take on Royal Challengers Bangalore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-12, mumbai indians, royal challengers bangalore, mumbai vs bangalore, ipl 12, indian premier league, ipl 2019, rohit sharma, virat kohli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved