मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व
में आईपीएल के 12वें संस्करण में दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने शनिवार को
पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब की ये तीन
मैचों में दूसरी जीत है।
पंजाब की जीत के बाद टीम की मालकिन
अभिनेत्री प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं। इस दौरान उन्होंने गेल की
बल्लेबाजी का भी पूरा मजा लिया। गेल के चौके-छक्कों पर वे स्टेडियम में
दर्शकों के सामने उछलकर खुशी का इजहार करने लगीं।
मुंबई ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में
पंजाब ने 18.4 ओवर में ही मात्र दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। पंजाब
की ओर से सर्वाधिक 71 रनों की पारी केएल राहुल ने खेली। राहुल 6 चौके और एक
छक्का लगाकर नाबाद लौटे। इससे पहले गेल ने 24 गेंदों पर तीन चौके और चार
छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के
लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। मयंक अग्रवाल ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं
डेविड मिलर 15 रन पर नाबाद रहे।
डिकोक ने बनाए 60 रन
इससे
पहले मुंबई ने 20 ओवर में 176/7 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा 32,
सूर्यकुमार यादव 11, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 60, युवराज सिंह 18, किरोन
पोलार्ड 7, क्रुणाल पांड्या 10, हार्दिक पांड्या 31 रन पर आउट हुए। मोहम्मद
शमी, मुरुगन अश्विन व विलजोन ने 2-2 और एंड्रयू टाई ने 1 विकेट लिया।
मुंबई ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि पंजाब ने वरुण
चकवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope