बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मंगलवार को आईपीएल-11 के 31वें मैच में अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियन में जीत दर्ज की। आरसीबी ने तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को 14 रन से मात दी। इस जीत के साथ बेंगलोर आठ मैच में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर आ गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सात विकेट पर 167 रन बनाए। मनन वोहरा ने 45, ब्रेंडन मैकुलम ने 37 और कप्तान विराट कोहली ने 31 रन का योगदान दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 153 रन ही बना सकी। हार्दिक ने 50 और क्रुणाल पांड्या ने 23 रन की पारी खेली। टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। जीत के बाद कोहली ने कहा कि हमें जीत की जरूरत थी। यह टूर्नामेंट की काफी महत्वपूर्ण स्टेज है। हमने चेंजिंग रूम में भरोसा जताया था कि हमें कुछ कर गुजरना है। गेंदबाजों से कहा कि वे अपनेहिसाब से फील्ड सजाकर योजनाओं को अंजाम दें।
सिराज, कोलिन डी ग्रैंडहोम व साउदी सब बेहतरीन थे। उमेश व चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की। मनन वोहरा ने जेपी डुमिनी के एक ओवर में 22 रन ठोके और इससे मैच मुंबई की पकड़ से दूर हो गया। हमें ठोस प्रदर्शन की जरूरत थी और यही हुआ। मेरी पत्नी (अनुष्का शर्मा) यहां मौजूद है और आज उसका बर्थडे है। मैं खुश हूं कि उसने हमारी जीत देखी। उसके सामने दो अंक हासिल कर अच्छा लगा।
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope