मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लगातार तीन मैच जीत चुकी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आज गुरुवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत का चौका लगाने उतरेगी। मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी तीनों मैच जीते हैं। वहीं पंजाब की टीम भी तीन मैच में अब तक दो मैच जीत चुकी है। पंजाब का शीर्ष क्रम अभी अच्छे फॉर्म में है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नाटक के लोकेश राहुल और करुण नायर ने पहले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल के आने से टीम को और मजबूती मिली है, जिन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ पंजाब चाहेगा कि उसका मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह और मयंक अग्रवाल फॉर्म में लौटे।
वहीं, दूसरी तरफ जिस तरह पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है उसी तरह हैदराबाद की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में विपक्षी टीम को 150 अंदर ही रोका है। राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा और सिद्वार्थ कौल ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। गेंदबाजी के अलावा हैदराबाद के बल्लेबाज भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने पिछले तीनों मुकाबलों में रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope