सनराइजर्स हैदराबाद के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इस मैच
में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। कौल ने कहा कि जब टीम संकट में हो
तो ऐसा प्रदर्शन काफी खुशी देता है। घरेलू क्रिकेट में मेरी टीम ने काफी
अच्छा खेला था, जिससे मुझे भारत ए और फिर भारतीय टीम में जगह बनाने में
सफलता मिली थी। सनराइजर्स के भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में है और इससे
पहले हमारे गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मैंने इन दोनों से खूब सीखा है, जो आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में
चैंपियन हैं। ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
रवि शास्त्री ने कहा, आउट होने के तरीके से निराश होंगे पुजारा
दूसरे दिन विकेट में ज्यादा रफ्तार थी - मोहम्मद सिराज
Daily Horoscope