बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में एक और हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी को रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच गेंदों पहले 6 विकेट से धो दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी कर चार विकेट पर 175 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 68 और ब्रेंडन मैकुलम ने 38 रन बनाए। आंद्रे रसैल ने तीन और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवाब में कोलकाता ने 19.1 ओवर में आवश्यक रन बना लिए। क्रिस लिन 62 रन पर नाबाद लौटे, जबकि रोबिन उथप्पा ने 36 रन का योगदान दिया। मुरुगन अश्विन व मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। हार के बाद बेंगलोर के कप्तान कोहली ने कहा कि हम जब भी यहां खेल रहे हैं, तब हर बार पिच अलग तरह से बर्ताव कर रहा है।
175 रन अच्छे थे, हम प्रमुख खिलाडिय़ों के आउट होने के बाद 165 रन तक सोच रहे थे इसलिए 10 रन बोनस थे। अगर हम पीछे देखते हैं तो हम जीत के योग्य भी नहीं थे। मेरा मानना है कि हमने ज्यादा मेहनत नहीं की। हमें ज्यादा जोर लगाना होगा। सभी 11 खिलाडिय़ों को एक साथ आकर मैदान पर धूम मचाने की जरूरत है। अगर हम ऐसी फील्डिंग करते हैं, तो जीत की कल्पना नहीं कर सकते।
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope