नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेडख़ानी के विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पर उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कहा है कि उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का इंतजार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ को तीसरे टेस्ट मैच में बाकी के बचे दो दिनों के लिए कप्तानी से हटा दिया है और टिम पैने को कप्तान नियुक्त किया है। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान हैं। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह स्मिथ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का इंतजार करेगी।
फ्रेंचाइजी के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बरठाकुर ने एक बयान में कहा है कि हमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बारे में पता चला है। हम इस मामले में कुछ भी फैसला लेने से पहले बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope