कोलकाता। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पुलिस ने फिर से आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुडऩे की इजाजत दे दी है। शमी अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा विवाहेत्तर संबध रखने व घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने शमी को उनकी पत्नी द्वारा लगाए आरोपों के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था और कोलकाता में रुकने को कहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेज गेंदबाज शमी मंगलवार को अपरान्ह करीब दो बजे थाना पहुंचे जहां उनसे तीन घंटे तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें फिर से आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुडऩे के लिए अपनी मंजूरी दे दी। पुलिस उपायुक्त प्रवीन त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, शमी के आईपीएल टीम से जुडऩे से हमें कोई आपत्ति नहीं है।
यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। हम उन्हें किसी भी समय बुला सकते हैं, लेकिन इस समय हमें इसकी आवश्यकता नहीं है। वह मामले में सहयोग कर रहे हैं। इस मामले में शमी के भाई हसीब अहमद से भी पूछताछ की गई है।
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
Daily Horoscope