• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, इन्हें मिली कमान

पोंटिग ने कहा, मैं गंभीर की बात का पूरा समर्थन करता हूं। इस तरह का फैसला लेना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में उन्हें लगता है कि टीम के पास अगर कोई है जो उसे आगे ले जा सकता है तो यह अच्छी बात है। मैं टीम को आगे रखने के लिए गंभीर को धन्यवाद देता हूं। मैं पूरी तरह से अय्यर का कप्तान के तौर पर समर्थन करता हूं। वो शानदार युवा खिलाड़ी हैं। मैं खेल में उनका अच्छा भविष्य देखता हूं।

हेमंत ने कहा, यह फैसला गंभीर का है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। वे टीम को जीत दिलाने के लिए बेहद जुनूनी हैं। मैं फ्रेंचाइजी की तरफ से कह सकता हूं कि भारत में इस तरह के उदाहरण देखने को कम मिलते हैं। यह बड़ा फैसला है। यह बाकी खिलाडिय़ों के लिए संदेश है कि उन्होंने अपने से पहले टीम को रखा। गंभीर टीम के साथ रहेंगे और अय्यर का समर्थन करेंगे। पोटिंग और गंभीर के रहते हुए अय्यर में निखार आएगा।

टीम के नए कप्तान अय्यर ने कहा, मैं टीम प्रबंधन, प्रशिक्षकों और गंभीर भाई का मुझे पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए दिल्ली की कप्तानी करना गर्व की बात है। मैं मानता हूं कि टीम में इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए काफी प्रतिभा है। हममें से कई लोग मानते हैं कि हम अभी भी काफी कुछ कर सकते हैं। इस समय मेरे दिमाग में कुछ भी नकारात्मक ख्याल नहीं आ रहे हैं।

गौतम दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिला कर दिल्ली की टीम में लौटे थे, लेकिन वह कोलकाता की सफलता को दिल्ली में जारी नहीं रख सके। दिल्ली की एक के बाद एक हार का झटका उनके लिए काफी भारी पड़ा और उन्होंने कप्तानी छोडऩे का फैसला किया। दिल्ली ने गंभीर की कप्तानी में छह मैच खेले जिसमें से पांच में उसे हार मिली।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 143 रन पर रोक दिया था। इसके बावजूद बल्लेबाजों की नाकामी के चलते उसे हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, 23 वर्षीय श्रेयस भारत के लिए 6-6 वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं। श्रेयस ने दिल्ली के पिछले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक जमाया था।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

यह भी पढ़े

Web Title-IPL-11 : Gautam Gambhir stepped down as captain of delhi daredevils, Shreyas Iyer replaces him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-11, gautam gambhir, stepped down as captain, delhi daredevils, shreyas iyer, ipl 11, ipl 2018, indian premier league, ricky ponting, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved