नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल-11 में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत थी और वो उसे मिल भी गई। दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से रौंद दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 93 और पृथ्वी शॉ ने 62 रन का योगदान दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 164 रन ही बना सकी। आंद्रे रसैल ने 44 व शुभमन गिल ने 37 रन की पारी खेली। अमित मिश्रा व ग्लेन मेक्सवैल ने 2-2 विकेट चटकाए। जीत के बाद दिल्ली के नए कप्तान व मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने कहा कि काफी सुखद अहसास, खास तौर से जब आप पहली बार कप्तानी कर रहे हो।
मैंने ही नहीं बल्कि हमारे सभी खिलाडिय़ों ने जीत में योगदान दिया। टॉस हारना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते। बल्लेबाजी आने से हमें अपने आप को व्यक्त करने की आजादी मिली। अंतिम 90 रन चाहे पहले बल्लेबाजी करो या बाद में दोनों ही हालत में संतोषजनक होते।
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope