मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लगातार दो मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किग्स रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखने उतरेगी। मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। दो साल के प्रतिबंध के बाद लीग में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को और दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाकर चेन्नई को मैच जीत दिला दी। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर छक्का जडक़र हासिल कर लिया था। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने विजयी छक्का लगाया था।
चेन्नई को इस मैच में अपने विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खल सकती है जो चोट के कारण अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था। लेकिन अगले मैच में उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
LIVE IPL-11 : चेन्नई को 5वां झटका, अंबाती रायडू हुए रन आउट
विश्व कप : चौथे दिन भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
राशिद खान इनके लिए बोले, वे बड़े हिटर हैं और कहीं भी गेंद को...
Daily Horoscope