नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रुक गया। राजस्थान को आईपीएल-11 के मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से पराजित कर दिया। राजस्थान पूरे मैच में ही हर क्षेत्र में कमजोर रहा। हार के बाद राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे लग गया था कि हम 15-20 रन कम रह गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अच्छा उछाल था। यह विकेट धीमा था और गेंद नीचे रह रही थी। हालांकि मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं जम गया था और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं इसे बड़ी पारी में बदलता। मुझे लगा कि आज हमारी तीव्रता में कमी थी। जब रहाणे से पूछा गया कि उन्होंने अंतिम एकादश में बदलाव क्यों नहीं किया तो वे बोले कि मैं सिर्फ अपने खिलाडिय़ों का बचाव करना चाहता था।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope