नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की धमक देखने को मिली। राजस्थान ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बरसात से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हरा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जब 17.5 ओवर में 153/5 रन बना लिए थे, तो बरसात आ गई। इसके बाद करीब ढाई घंटे तक खेल नहीं हो सका और दिल्ली को 6 ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। दिल्ली चार विकेट पर 60 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 40 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए।
29 वर्षीय रहाणे इसके साथ ही आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ नं.1 बल्लेबाज बन गए। उनके 16 मैच में 61.54 के औसत व 129.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 677 रन हो गए हैं। रहाणे ने यह मैच राजस्थान, मुंबई इंडियंस व राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope