मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को लीग के मौजूदा 11वें संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। मिल्ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 40 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मिल्ने के वनडे में 41 और टी20 में 19 विकेट हैं। मिल्ने अब मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे जहां वे 20 नंबर की जर्सी पहनेंगे। मुंबई की टीम 11वें संस्करण में लगातार तीन मैच हार चुकी है। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।
गौरतलब है कि 24 वर्षीय कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। कमिंस के 14 टेस्ट में 66, 39 वनडे में 64 और 18 टी20 मुकाबलों में 23 विकेट हैं। कमिंस पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य भी रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार
IPL-11: शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने शेन वाटसन
IPL 11 : चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराया
Daily Horoscope