मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। इस संस्करण में मुंबई की बल्लेबाजी बेहद मजबूत रही है। वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस, केरन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धवस्त करने का दम रखते हैं।
वहीं, पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल ने हमेशा टीम की जरूरत को पूरा किया है। पिछले मैच में अंबाती रायडू ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी। पुणे के खिलाफ रोहित उन्हें मौका दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में मुंबई के पास टी20 के दो बड़े नाम लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह हैं। अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाया है। वहीं मिशेल मैक्लेघन भी असरदार साबित हुए हैं।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope