हैदराबाद। मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-10 का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई ने यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से मात दी। मुंबई ने 129/8 रन का साधारण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन पुणे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 128/6 रन ही बना सकी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मुंबई का तीसरा आईपीएल खिताब है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की। रोहित ने कहा कि मुझे अब जाकर शांति मिली। यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मैच था। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों ने इसका मजा लिया होगा।
इस तरह के छोटे स्कोर का बचाव करना बेहतरीन प्रयास कहा जाएगा। मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता। रोहित ने कहा कि जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव करने के लिए उतरते हो तो आपका खुद पर विश्वास होना जरूरी है।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope