बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 19 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 161 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि वे अंत में शेन वाटसन का दिमाग पढऩे की कोशिश कर रहे थे। तिवारी ने वाटसन द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे थे, जो पुणे को 160 का आंकड़ा पार कराने में बेहद मददगार साबित हुए।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में तिवारी ने कहा, मैं गेंदबाज के दिमाग में क्या चल रहा है, इसे पढऩे की कोशिश कर रहा था। मैं देख रहा था कि शेन वाटसन, धोनी के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो फील्डिंग लगाई, उससे अलग गेंदबाजी की। इस तरह उन्होंने धोनी का विकेट भी लिया। उन्होंने कहा, वाटसन ने जिस तरह की फील्डिंग लगाई थी, उसे देखकर मुझे पता था कि वे इसी तरह की गेंदबाजी मेरे खिलाफ करेंगे।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope