कोलकाता। भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भारत के कुछ युवा खिलाडिय़ों से बेहद प्रभावित हैं। वे आईपीएल के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बिलिंग्स का मानना है कि संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हालिया दौर में भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों में हैं।
बिलिंग्स ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, सैमसन, नायर, पंत भारत के मौजूदा बेहतरीन युवा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में से हैं। उन्होंने कहा, श्रेयस अय्यर भी उनमें से एक हैं। चारों शानदार खिलाड़ी हैं। करुण के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने 303 रनों की पारी खेली थी। संजू ने आईपीएल में मिले मौके को भुनाया है।
उन्होंने इस साल बेहतरीन शतक जड़ा। ऋषभ बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं। बिलिंग्स ने कहा, श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जड़ा था। ये सभी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। बिलिंग्स का मानना है कि दिल्ली के कोच राहुल द्रविड़ के शांत रवैये का उन पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब भी वे और द्रविड़ बात करते हैं तो सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात होती है।
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope