हैदराबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान डेविड वार्नर का कहना है कि उनके पास कोलकाता के खिलाफ सटीक योजना थी।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रनों से हराया। वार्नर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वार्नर की ओर से खेली गई 126 रनों की शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने कोलकाता के सामने 210 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और सात विकेट खोकर केवल 161 रन ही बना सकी।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में वार्नर ने कहा, मेरे पास कोलकाता के खिलाफ एक अच्छी और सटीक योजना थी और मैं इसे सही से लागू कर पाया। मैंने अपने खिलाडिय़ों को केवल एक बात कही कि अपने शॉट सही से खेलें।
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
'वेस्टइंडीज चैंपियंस' के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे गेल और पोलार्ड
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई ड्यूक्स गेंद की जांच करेगी निर्माता कंपनी
Daily Horoscope