नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस साल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैदान पर उतरने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि आईपीएल की फॉर्म को वे अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जारी रखना चाहेंगे। वोक्स आईपीएल-10 छोडक़र अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुडऩे के लिए रवाना हो चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले वोक्स स्पेन में इंग्लैंड की टीम के साथ प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे, जहां उनके आईपीएल से लौटे बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी पहुंच चुके हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वोक्स के हवाले से लिखा है, हम इसलिए यहां आए थे। या तो हम आराम कर सकते थे या यहां आकर अनुभव ले सकते थे। आप नहीं जानते की इस तरह की परिस्थितियां आपके सामने दोबारा कब आएंगी।
सिर में चोट लगने के चलते पहलवान सोनम वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज से बाहर
वेलिंग्टन टी20 : मैक्सवेल, फिंच और एश्टन ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
सफेद गेंद ने स्पिन पिचों पर बल्लेबाज के डिफेंस को प्रभावित किया : विराट कोहली
Daily Horoscope