नई दिल्ली। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो उसमें जीत के लिए साझेदारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी सभी टीमें इस पर जोर देती हैं। वैसे आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली-एबी ने 14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से दूसरे विकेट के लिए बेंगलुरू में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 229 रन की साझेदारी की थी। कप्तान कोहली ने 109 और एबी ने नाबाद 129 रन ठोके। यह मुकाबला बेंगलोर ने 144 रन से जीता था। इस आईपीएल में अब तक तीन शतकीय साझेदारियां हुई हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल में की गई 5 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope