नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों में से एक हैं। आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभाल रहे गंभीर भारतीय टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं। गंभीर के नाम आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड है। गंभीर के खाते में 491 चौके हैं। गंभीर के अलावा चार और बल्लेबाज 400 चौकों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गंभीर के 152 मैच में 31.65 के औसत व 124.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 4210 रन हो गए हैं। वे 59 छक्के भी लगा चुके हैं। 36 फिफ्टी जमाने वाले गंभीर का टॉप स्कोर 93 रन है। गंभीर दिल्ली से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। 36 वर्षीय गंभीर के 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 मुकाबलों में 932 रन हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक चौके जमाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
HPCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें
अगर मैच स्थानांतरित होते हैं तो ईडन गार्डन्स को मिस करूंगा : कार्तिक
खिलाडिय़ों के वर्कलोड के बारे में जानकारी नहीं : नाइट राइडर्स
Daily Horoscope