बेंगलुरू। लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच चुके टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए यहां शनिवार को दो दिवसीय नीलामी शुरू हुई। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें वर्ष 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि स्टोक्स इन दिनों एक विवाद के चलते इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले दिन जिस बात से हर क्रिकेटप्रेमी हैरान था वो ये है कि पिछले कई सालों से टूर्नामेंट के आकर्षण रहे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कोई खरीदार नहीं मिला।
गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की सफलता में काफी योगदान दिया है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में इन दोनों खिलाडिय़ों का अलग ही रुतबा रहा है। इसके बावजूद वे नहीं बिके। इसका कारण इनकी बढ़ती उम्र के साथ आउट ऑफ फॉर्म और अनफिट होना माना जा रहा है।
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
Daily Horoscope