• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोटिल पंत चौथे टेस्ट से बाहर, ईशान किशन को पांचवें मैच में शामिल किए जाने की संभावना: रिपोर्ट्स

Injured Pant out of fourth Test, Ishan Kishan likely to be included in fifth match: Reports - Cricket News in Hindi

मैनचेस्टर । रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अंतिम सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके बाद वह 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रिपोर्ट् के मुताबिक पंत को इस चोट से उबरने के लिए छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए पंत के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। सीरीज का यह अंतिम मुकाबला लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' में खेला जाना है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ईशान तीन पारियों में 1*, 25 और 52* रन की पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके। वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे।
भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने तेज गेंदबाज वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे से टकराकर अंगूठे पर लगी।
इसके बाद पंत के पैर पर सूजन देखी गई और उससे खून भी निकल रहा था। पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इस पारी के दौरान पंत ने साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की साझेदारी की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन ने बताया, "पंत को बहुत दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए उसे हर हाल में अंतिम दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Injured Pant out of fourth Test, Ishan Kishan likely to be included in fifth match: Reports
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ishan kishan, test, pant, rishabh pant, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved